बागपत, मई 6 -- ललियाना गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला बुरी तरह झुलस गई। गम्भीर हालत में उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। ललियाना के संदीप की पत्नी पूजा सोमवार सुबह अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी अचानक उसे दौरा पड़ गया। संतुलन बिगड़ने से वह मुंह के बल जलते चूल्हे पर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के समय घर में मौजूद अन्य परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह पूजा को चूल्हे से हटाया। उसकी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल बागपत ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार पूजा को पहले भी कभी-कभी दौरे पड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार वह चूल्हे के पास थी, जिस कारण हादसा गंभीर हो गया। फिलहाल पूजा क...