सीतापुर, मार्च 17 -- तंबौर। थाना क्षेत्र के डबकहा गांव के निवासी राजाराम पुत्र भंडारी के घर के बाहर छप्पर में सोमवार की दोपहर खाना बनाते समय आग लग गई। आग ने पड़ोस के शहजराम पुत्र गिरधारी के घर कोभी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में दो छप्पर सहित घर गृहस्थी का सामान जला है। समय रहते आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर तहसील बिसवां के राजस्व कर्मी सहित पुलिस महकमे के लोग मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...