बगहा, सितम्बर 21 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। नगर के वार्ड संख्या 36 के बरवत पसराईन स्थित महादलित टोला में शनिवार की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक घरेलु गैस बलास्ट कर गया। जिससे पांच घर स्वाहा हो गया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्नीशमन वाहनों ने आग पर काबु पाया। जबतक पांचों घर के फर्नीचर से लेकर कपड़ा व आनाज आदि जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सर्तकता से बच्चे व महिलाओं को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय समासेवी रामदेव महतो ने सदर एसडीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड 36 के महादलित टोला निवासी जयमंगल पासवान के घर सुबह में रसोई गैस से खाना बन रहा था तभी अचानक गैस बलास्ट कर गया। जिससे आग लग गयी। आग की लपटे इतनी भयानक और तेज थी कि देखते ही देखते अन्य पड़ोसी का घर में भी आग की लपटे फैल गयी। इस दौरान जयमंग...