बागेश्वर, जून 27 -- परिजनों के होहल्ला करने पर भागा गुलदार -गांव में दहशत का माहौल बागेश्वर, संवाददाता जिले में गुलदार का दहशत बनी हुई है। कभी नगर में तो कभी गांव में गुलदार लोगों के घरों में धमक रहा है। गुरुवार की रात गुलदार ने तुपेड़ गांव में खाना खा रही महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके हाथ में खरोंच व चोट आई है। परिजनों के होहल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार की धमक से गांव में दहशत बनी हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती तुपेड़ निवासी 40 वर्षीया कमला देवी पत्नी दयाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात लगभग आठ बजे वह अपने घर में खाना खा रही थी। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया, हमले में उनके हाथ में चोट आई है परिजनों द्वारा हल्ला करने के बाद बमुश्किल गुलदार वहां से भागा, जिससे उनकी जान बच पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने...