एटा, जुलाई 18 -- ढाबा पर खाना खाते जाति सूचक गालिया देते हुए खाना नहीं खाने दिया। आरोप है कि ढाबा संचालक और उसके साथियों ने पहचान लिया था कि बाल्मीकि है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पुन्हैरा निवासी अवनीश किसी काम से जलेसर गए थे। आरोप है कि गुरूवार की शाम को वह खाना खाने के लिए रेलवे फाटक पर बने ढाबा पर बैठ गए। अवनीश ने खाने का आर्डर दे दिया। आरोप है कि इसी समय किसी ने अवनीश को पहचान लिया। यह तो बाल्मीकि है। ढाबा पर खाना नहीं दिया जाएगा। इस बात का विरोध किया तो कुलदीप यादव पुत्र रवेंद्र यादव निवासी नगला महासुख एवं ढावा के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी गई। जान मारने की धमकी के साथ 2500 रुपये निकालने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दु...