रुडकी, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को खानपुर रेंज में पौधरोपण किया गया। मौके पर विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। खानपुर रेंज क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे रोपकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके बाद सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में दुष्यंत सैनी, सचिन, प्रमोद प्रधान, मुन्नी लाल, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...