मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- गांव खानपुर से उमरपुर जाने वाले लिंक मार्ग की खस्ता हालत के चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से मार्ग को बनवाने की मांग की है। गांव खानपुर से उमरपुर जाने वाले मार्ग पर 20 वर्ष पूर्व खड़ंजा लगवाया गया था। जिसकी हालत खस्ता हो चुकी है। सड़क में जगह जगह खड्ढ़े बने हुए हैं। जिनमें पानी भरा रहता है। इन खड्ढ़ों में बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग को बनवाने के लिए एसडीएम व बीडीओ से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हो सका है। जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मार्ग का शीघ्र निर्माण नही कराया गया, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...