दरभंगा, मई 16 -- दरभंगा। शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दरभंगा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के बाद वे पैदल ही आगे बढ़ गए। मालूम हो कि उनके कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास जाने को लेकर बीते दो दिनों से सियासी व प्रशासनिक गहमागहमी बनी हुई थी। प्रशासन ने इसके लिए नगर भवन में कार्यक्रम की मंजूरी दी थी। राहुल गुरुवार सुबह 10.45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से लनामिवि परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां से वे आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनसे अनुमति प्राप्त कार्यक्रम स्थल नगर भवन जाने का आग्रह करते दिखे। सदर एसडीओ विकास कुमार ने उनसे कई बार वहां चलने...