उन्नाव, सितम्बर 11 -- बांगरमऊ। सपा नेताओं ने खाद की कालाबाजारी होने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर पहुंच गुरुवार दोपहर विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। खाद व कीटनाशक दवाएं की आपूर्ति के लिए मांग उठाई गई तथा सरकार की आलोचना करते हुए जनहित में आवाज बुलंद की गई। साथ ही मांग पूरी न होने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा व सपा नेता शशांक शेखर शुक्ल के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल दल बल के साथ दोपहर बांगरमऊ तहसील पहुंचा तथा खाद व कीटनाशक दवाओं की कालाबाजारी होने की बात कहते हुए सत्ताधारी पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी की। विरोध जताने के साथ ही एसडीएम नवीन चंद को ज्ञापन देकर किसान हित में खाद व कीटनाशक आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि खाद की स्थित न...