कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सोमवार को साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) शमसाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एआर को-ऑपरेटिव को समितियों में नियमानुसार उर्वरक वितरित कराने का निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने डीएम से वितरण में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाया। इस पर उन्होंने प्रभारी विजय सिंह को व्यवस्थित तरीके से नियमानुसार उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। कहा कि किसी भी प्रकार के भेदभाव की शिकायत पुन: आई तो कार्रवाई का दंश भुगतने के लिए तैयार रहें। शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं एआर को-ऑपरेटिव...