अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- खाद वितरण न होने पर हंगामा चण्डौस, संवाददाता। कस्बा के कसेरू रोड स्थित सोसायटी पर शुक्रवार को खाद वितरण नहीं होने से नाराज किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से किसानों को खाद का वितरण होना था लेकिन 10: 30 तक सोसाइटी कार्यालय पर ताला लटका मिला। जिसके बाद किसानों ने सोसाइटी सचिव से फोन पर वार्ता करके कार्यालय पर बुलाया लेकिन सचिव ने आते ही किसानों को बताया कि जिन किसानों को आज खाद वितरण होना है उनकी सुबह 7 बजे ही लिस्ट बन चुकी है, अब अन्य किसी किसान को आज खाद नहीं मिलेगा। इसपर किसान भड़क गए और सोसायटी सचिव बेचुराम गौड़ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। किसानों का गुस्सा देख सचिव मौके से निकल कर भाग गए। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि सचिव खाद सिर्फ अपने चहेतो को ही खाद वितरण ...