सहारनपुर, जुलाई 6 -- बड़गांव। बड़गांव की बहुद्देशीय सहकारी समिति में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में हंगामा हो गया और अलग-अलग गांवों के दो किसान आपस में भिड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराया। शनिवार को समिति को यूरिया और डीएपी खाद के कुल 6300 बैग प्राप्त हुए थे। खबर फैलते ही सुबह सात बजे से ही किसान समिति परिसर में लाइन लगाकर बैठ गए। खाद वितरण का कार्य जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही किसानों की भीड़ बढ़ती गई। समिति द्वारा प्रति आधार कार्ड केवल दो बैग खाद दी जा रही थी। शाम तक वितरण होते-होते कई किसानों को खाद नहीं मिल सका, जिससे नाराजगी फैल गई। इसी दौरान दल्हेड़ी और खुदाबख्शपुर गांव के दो किसान आपस में भिड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत किया। समिति एमडी राकेश कुमार ने बताया कि ...