सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के करगरा-मीतापुर मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित सहकारी समिति महुआव खुर्द लोड डीएपी खाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सवार ट्रक चालक हल्की फुल्की आई। वही खेतों में जल जमाव होने के कारण सौ बोरी खाद भींग कर नुकसान हो गया। बुधवार सुबह 6 बजे के लगभग सरकारी गोदाम रावर्टसगंज से एक ट्रक 500 बोरी खाद लेकर सहकारी समिति मारकुण्डी, महुआव खुर्द 250 व 250 बोरी खाद करगरा सहकारी समिति जा रहा था। इसी दौरान महुआव खुर्द सहकारी समिति खोदाम के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई। घटना में चालक हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गये। इस संबंध में सत्यदेव पाण्डेय सहकारी समिति मारकुण्डी के अध्यक्ष ने बताया कि सभी खाद की बोरिया सुरक्षित गोदाम में रखवा दिया गया है जिसमें 100 बोरी के लगभग नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्...