सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- कूरेभार, संवाददाता। मंगलवार रात शराबियों ने खाद लेने जा रहे एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने गए दो युवकों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। रहाइकपुर निवासी गनीराम खाद लेने के लिए दुकान की ओर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में मुजेश गांव निवासी शेर बहादुर, लूडो, रामबरन, लवकुश और भागीरथी शराब पिए बैठे थे। गनीराम के रास्ता देने को कहने पर आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाव में पहुंचे सुरेश और विपिन को भी पीटा गया। मारपीट में सुरेश के सिर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया और पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सुरेश की नाजुक हालत देखते हुए उसे राजकीय मेडि...