गंगापार, सितम्बर 17 -- खाद लेने घर से साइकिल से निकला किसान बाइक के टक्कर से बुरी तरह जख्मी है गया। घायल दशा में कुछ लोग अस्पताल ले गये, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु प्रयागराज भेजे गये। क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा चिलबिला बाजार में एक बुधवार दोपहर घटना घटित हुई। थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी 60 वर्षीय शोभनाथ माझी घर से सुबह दस बजे खाद लेने के लिए चिलबिला बाजार जा रहे थे। चिलबिला बाजार पहुंचते ही एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग किसान जमीन पर गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। घटना के बाद भीड़ जमा हो गयी। इसी दौरान बाइक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। शोभनाथ माझी टिकरी चौराहे पर सब्जी की दुकान ...