अयोध्या, दिसम्बर 27 -- भदरसा,संवाददाता। विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति राजेपुर में खाद लेने गए किसान की मौत हो गई। किसान यूरिया खाद लेकर बाइक पर लाद रहा था कि अचानक चक्कर आया और गिर पड़ा जिससे मौके पर ही मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने मृतक के आश्रितों को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग किया है। पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के भदोखर गांव निवासी जुबेर अहमद उर्फ भदई पुत्र मुनीर अहमद साधन सहकारी समिति राजेपुर पर शनिवार को दोपहर में यूरिया खाद लेने गया था। पांच बोरी यूरिया खाद खरीद चुका था। दो बोरी खाद बाइक पर लाद रहा था कि सीने में दर्द होने के कारण लड़खड़ा कर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना पर लिखित दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। भारतीय किसान ...