मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- औराई। राजखंड में बीज वितरण में गड़बड़ी और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार मामले में अभिषेक खाद बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। डीएओ ने निलंबित करने के साथ ही बीज बिक्री पर रोक लगा दी है। विक्रेता को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। औराई प्रखंड में दो दुकानदारों को बीज वितरण के लिए लाइसेंस दिया गया। बीते कुछ दिनों से दुकानदार द्वारा अधिक राशि की मांग की जा रही थी। इसको लेकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...