कटिहार, नवम्बर 25 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मनसाही के अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक एवं बीज प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा। इस क्रम में मनसाही हाट स्थिति कृषि सेवा केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भंडार पंजी,पोस मशीन एवं गोदाम की जांच की गई साथ ही किसानों से उर्वरक एवं बीज के मूल्य की समीक्षा की गई। कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत क्षेत्र में जो भी अवैध रूप से उर्वरक के दुकान चोरी छुपे चला रहें है उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी गई।साथ ही अनुज्ञप्तिधारक प्रतिष्ठानों के संचालकों को भी किसानों के साथ किसी भी तरह के छल करने पर उनके लाइसेंस रद्द करने की बात कही गई। मौके पर किसान सलाहकार शिवनाथ कुमार, मो जमील , उर्वरक प्रतिष्ठान...