पूर्णिया, नवम्बर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।शुक्रवार की रात जलालगढ़ पुराना थाना के निकट वार्ड नंबर आठ में स्थित कुशवाहा खाद बीज भंडार में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 12 लाख मूल्य के खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं पर हाथ साफ कर फरार हो गए। दुकानदार रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वे रोज की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर मिश्री नगर गेहूंवा चले गए थे। शनिवार सुबह दुकान की मालकिन ने फोन कर बताया कि दुकान का मुख्य गेट बाहर से ताला बंद है। सूचना मिलने पर उनके बड़े भाई मनोहर मौके पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला बदल दिया गया है और अंदर का कुंडी टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर देखा कि करीब 50 बोरा मक्का बीज और कई कीटनाशक दवाएं गायब थी। चोरी की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। दुकानदार पिछले पां...