बदायूं, सितम्बर 27 -- दातागंज। क्षेत्र के गांव कांसपुर में शुक्रवार को खादबीज की दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। मारपीट में युवक व उसके भाई को चोटें आईं। पीड़ित राजेश कुमार उर्फ रामू पाठक का आरोप है कि चार-पांच लोग दुकान में घुसे और जमकर मारपीट के साथ लूटपाट की। हमलावरों में से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना में भाई रूपक भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...