अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। शुक्रवार को हसनपुर, उझारी, सैद नंगली और संभल जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने खाद, बीज, उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पर दो के अभिलेख पूर्ण न होने पर नोटिस जारी किया। दो नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजे गए। जांच रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। सभी को निर्देश दिए गए है कि जोत के आकार और फसल की संस्तुति के आधार पर ही उर्वरकों का वितरण किया जाए। बीज तथा कीटनाशी रसायनों का विक्रय भी नियमानुसार किया जाए। अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। यदि जिले में उर्वरक की कालाबाजारी या अन्य जिलों में डायवर्जन की स्थिति पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...