बदायूं, दिसम्बर 11 -- म्याऊं। ब्लाक पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के ब्लाक प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने म्याऊं बीडीओ को ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक की गंभीर कमी है। लाइसेंसधारी दुकानदारों को ओवररेट यूरिया दी जा रही है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। यूनियन ने इस काले कारोबार की जांच कर कार्रवाई की मांग की। दूसरा मुद्दा बिजली विभाग की लापरवाही का है। सरकार द्वारा दी गई छूट के बावजूद ग्रामीणों के बिजली बिलों में त्रुटियां बरकरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...