संभल, अगस्त 12 -- जनपद में खाद की आपूर्ति को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोमवार को मंडी समिति परिषद स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर एनपीके खाद न मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई। किसान आलू की बुआई के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। जिस कारण उन्हें एनपीके खाद की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसके लिए सोमवार को सुबह से ही केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन लग गई थी। सुबह 9:30 बजे केंद्र खुलते ही प्रभारी अवधेश कुमार ने 150 टोकन बांटे और किसानों को क्रमवार खाद वितरण शुरू किया। हालांकि, जब कुछ किसानों की बारी आई तो उन्हें एनपीके खाद देने से मना कर दिया गया। इससे नाराज किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम में पर्याप्त खाद मौजूद होने के बावजूद उन्हे...