बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच, संवाददाता। बौंड़ी इलाके के मूसे पट्टी के कदियापुर स्थित इफ्को ई बाजार में छह अगस्त को लगभग 11 : 25 बजे औलिया पुरवा निवासी परमेश कुमार वर्मा खाद लेने पहुंचा। तय मानक के अनुसार उसे दो बोरी खाद मिल सकती थी। उसने वहां तैनात मैनेजर फखरपुर थाने के तिंगाई गांव निवासी चंद्रेश से छह बोरी खाद देने का दवाब बनाने लगा। मना किए जाने पर उसने बहस करते हुए चंद्रेश के निजी कमरे में घुस मारपीट की। कमरे में फर्नीचर तोड़ डाला। पीड़ित की तहरीर पर थाने में परमेश को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...