कानपुर, दिसम्बर 10 -- सरसौल। साधन सहकारी समिति प्रेमपुर में सचिव के साथ मारपीट के विरोध में सरसौल की सभी समितियों के सचिव केंद्र नहीं पहुंचे, जिससे खाद कहीं नहीं बंट सकी। सचिवों ने एडीओ कोआपरेटिव ज्ञापन सौंपा। वहीं मुकदमे के आश्वासन के बाद बौसर में दोपहर बाद खाद बंटनी शुरू हुई तो वहां भी झगड़ा व हंगामा होने लगा। जिसके बाद वितरण बंद कर दिया गया। प्रेमपुर समिति में मंगलवार को यूरिया बंट रही थी। इसी दौरान सचिव राजा सिंह के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी थी। राजा ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। बुधवार को सरसौल की सभी 10 सरकारी दुकानों से खाद का वितरण ठप रहा। सभी सचिव सरसौल ब्लाक पहुंचे। विरोध में एडीओ कोआपरेटिव सरसौल रवि वर्मा को आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराए जाने व खाद वितरण के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग से...