समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल चौक स्थित एक खाद बीज की दुकान से 50 हजार की नकदी समेत एक मोबाइल की चोरी हो गई। इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने में दी गई है। पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार गिरि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने दुकान के गल्ले को बंद कर पेट्रोल पंप स्थित शौचालय के लिए निकले थे। करीब 15 मिनट बाद जब वह अपनी दुकान पर वापस आए तो देखा कि उनके गल्ले का तालाब टूटा पड़ा था तथा उसमें रखे 50 हजार की नकदी समेत 15 हजार मूल्य के मोबाइल गायब थे। हालांकि आसपास के दुकान में दुकानदार मौजूद थे। पर अज्ञात चोर ने इतनी तत्परता से चोरी की घटना को अंजाम दिया कि कोई देख नहीं पाए। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना उन्हें मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

हिंद...