फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कंपिल में डीएपी में कंकड़ निकलने के खुलासे के बाद कृषि विभाग में भूचाल सा आ गया। खाद की गुणवत्ता परखने को जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह पूर्वान्ह ही जांच को पहुंच गये और किसानो से बयान लेकर दुकान के स्टाक की जांच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति संदेहास्पद होने पर दुकान में उपलब्ध डीएपी की 45 बोरी के स्टाक और किसान के पास रखी डीएपी की बोरी से जांच के लिए नमूना लिया गया। खाद विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बिक्री पर रोक लगा दी गयी । इसके साथ ही दुकान में स्टाक को सीज कर दिया गया। कटिया रोड कंपिल के महादेव खाद भंडार से स्थानीय किसानो बलवीर, उदयवीर, पप्पू, सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर ने डीएपी खरीदकर फसल की बुआई करायी थी। किसानों ने डीएपी में कंकड़ निकलने की शिकायत तहसील कायम...