समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। घटहो थाना के कांचा चौक पर गुरुवार की रात चोरों ने भाकपा नेता उपेंद्र राय की खाद दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। दुकानदार ने बताया कि रात में दुकान का ताला तोड़कर चोर गल्ला में रखे छह सौ रुपया नगद और गल्ला सहित बकाया वाला रजिस्टर भी लेते चले गये। उन्होंने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं होने की वजह से पंद्रह दिन पहले भी मो. फिरदौस के पान दुकान में चोरी कर नगद व सामान चोर ले गये थे। वहीं मो. झब्बू की दुकान में भी चोरी की गयी लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा। उपेन्द्र राय ने बताया की दुकान का गल्ला कांचा मिडिल स्कूल के छत पर मिला है। सूचना मिलते ही घटहो पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...