पूर्णिया, जुलाई 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने गुरुवार को जलालगढ़ प्रखंड में खाद दुकानदारों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। निरीक्षण के उपरांत ई-कृषि भवन में खाद व्यवसायियों और विभागीय कर्मियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों की स्थिति संतोषजनक पाई गई, वहीं कई दुकानों में अनियमितता भी देखी गई। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि खाद और बीज की बिक्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी दुकान के खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित व्यवसायी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने व्यवसायियों को चेताय...