फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- बहुआ। खाद लेने गए किसान का अंगूठा लगाने के बाद ओवर रेट पर खाद देने पर दुकानदार ने किसान से गली गलौज की। बिलखरा मजरे कोर्राकनक गांव निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि खाद लेने प्राइवेट दुकान दतौली गांव गया था। जहां पर दुकानदार ने आधार मांगा और मशीन में फिंगर लगवा जिसमे 266 रुपए रेट प्रति बोरी दिखा। वही फिगर लगवाने के बाद बताया कि सल्फर जिंक सहित 550 रुपए की मिलेगी हमने विरोध किया। इसी पर दुकानदार ने गाली गलौज करते मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...