अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, जलाली। खरीफ में धान की फसल के लिए यूरिया बहुत जरूरी है। खाद के लिए किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। जलाली में सोमवार को किसान तड़के तीन बजे से ही खाद केंद्र पर पहुंच गए। सुबह तक लाइन इतनी लंबी हो गई कि खाद के बैग कम पड़ गए। पुलिस की निगरानी में खाद वितरण हुआ। इस दौरान धूप में कुछ लोगों की हालत भी बिगड़ने लगी। दो दिन बाद खुले समिति के खाद गोदाम पर बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी। समिति पर 400 बैग यूरिया था। लेकिन किसानों की संख्या इससे कहीं ज्यादा थी। सुबह जब किसानों में खाद को लेकर खींचतान हुई तो कर्मचारियों ने पुलिस को कॉल लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को लाइन से लगाया। इसके बाद भी किसान खाद के लिए खींचतान करते रहे। इस बीच गांव के 74 वर्षीय बुजुर्ग किसान ब्रज मोहन खाद के लिए लाइन में लगे थे। धूप ...