फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में गेहूं और आलू की फसल के लिए किसानो को एक अदद बोरी के लिए जूझना पड़ रहा है। खाद के लिए किसानो को घंटो लाइन लगानी पड़ रही है। वह भी खाद की गारंटी नही है कि वह मिल ही जाए। किसानों को आधार और खतौनी देकर ही खाद उपलब्ध करायी जा रही है। मंगलवार को घंटो किसानो को लाइन में खाद के लिए लगना पड़ा। कई किसानों का जब तक नंबर आया तब तक खाद सिमट गयी थी। सातनपुर मंडी में सुबह तड़के से ही किसान पहुंच गए थे। नौ बजे इफ्को का क्रय केंद्र खुलने का समय था। इससे पहले ही दर्जनों किसान यहां पर खाद को लेकर लाइन लगाकर बैठ गए। कई किसानों ने बताया कि वह लोग 8:30 बजे से यहां पर आए हैं और उन्हें बमुश्किल दोपहर में खाद मिल सकी है। किसानों का कहना था कि इस बार जैसी खाद की किल्लत इससे पहले कभी देखने को नही मिली है। ...