फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- अमौली। बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति जज्मोइया में खाद के लिए मारामारी की घटनाएं थम नहीं है। सोमवार को दो किसानों में विवाद हो गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कराने के बाद घर भेज दिया। बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति की मात्र एक दुकान जज्मोइया गांव में संचालित है। जहां कई गांव के किसान जाते तो हैं लेकिन खाद नहीं मिल पाती है। उन्हें दुकानों से महंगी खाद लेनी पड़ती है। सहकारी समिति में जज्मोइया व हजरत पुर सहित आसपास के गांव के किसान सुबह होते ही टूट पड़ते हैं। तीन दिसंबर को सचिव के साथ किसान मारपीट कर बैठे थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। सचिव रविंद्र मिश्रा ने शिकायती पत्र देते हुए मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। सोमवार को किसानों ...