श्रावस्ती, अगस्त 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिले में चल रही उर्वरक किल्लत के बीच शुक्रवार को प्रशासन की ओर से सैकड़ों किसानों को खाद का वितरण कराया गया। खाद का वितरण बीते दिनों सील किए गोदाम की सील तोड़ कर कराया गया। गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में उर्वरक डम्प मिलने पर सील कर दिया गया था। सरकारी समितियों से उर्वरक गायब है जबकि निजी दुकानों के गोदामों में उर्वरक डम्प किया जा रहा है। बीते सोमवार को सिरसिया क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर निजी दुकान के गोदाम में अधिकारियों की छापेमारी के दौरान गोदाम में 6569 बोरी यूरिया व 1064 बोरी एनपीके डम्प मिला था। जो पीओएस मशीन में उपलब्ध स्टाक से यूरिया 2381 बोरी व एनपीके 334 बोरी अधिक मिला था। इस पर गोदाम को सील कर दिया गया था। साथ ही उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। किसानों की ...