संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लगातार पड़ रही गर्मी के बाद बीते सप्ताह बारिश हुई तो किसानों का काम भी बढ़ गया। अब तक किसी तरह फसल बचा रहे किसानों को अब फसल के विकास के लिए खाद की जरूरत है। किसान फसलों की निराई कराने के बाद खेत में खाद डालने की तैयारी में जुटा है। लेकिन खाद की कमी से समस्या बढ़ गई है। समितियों पर जो खाद भेजी गई थी वह बिक गई है। अधिकांश समितियां खाली हैं। इससे किसान समितियों के चक्कर लगा रहा हैं। जिन समितियों पर खाद होने की सूचना मिल रही है वहां किसानों की भोर से भीड़ लग जा रही है। जितनी खाद रहती है उसका कई गुना किसान होने से सभी को खाद नहीं मिल पाती है। लिहाजा तमाम किसान बिना खाद के लौटने पर मजबूर होते हैं। प्राइवेट दुकानों पर भी खाद की कमी की बात सामने आ रही है। विकास खण्ड सेमरियाव...