प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। गौरा ब्लॉक के पटहटिया कला साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद लेने पहुंचे किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सुबह से ही यूरिया खाद आने की सूचना पर सैकड़ों किसान लाइन में लग गए। लेकिन घंटों धूप और उमस में इंतजार करने के बाद उन्हें खाली हाथ घर जाना पड़ा। भीड़ इतनी अधिक थी कि किसानों को आपस में धक्का मुक्की करनी पड़ी। महिलाओं और बुजुर्ग किसानों की स्थिति और भी दयनीय रही। किसानों का कहना है कि समय पर खाद उपलब्ध न होने से उनकी धान की फसलें खराब होने की कगार पर हैं। सचिव राम मुरारी दुबे ने बताया कि समिति में 400 बोरी खाद आई है, लेकिन डीडी नंबर नहीं आने से वितरण नहीं हो पाया। प्रक्रिया पूरी होने पर किसानों को खाद मिल सकेगी। किसान कृष्णा तिवारी, आशुतोष, लोकपति तिवारी, गिरिजा पाण्डेय, जटाशं...