हमीरपुर, नवम्बर 15 -- बिवांर। सरकारी समिति में खाद न होने से किसानों को निजी दुकानों की शरण लेनी पड़ रही है। महंगे दर में किसान खाद के खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसानों की फसल की बुवाई का कार्य बाधित हो गया है। सहकारी समिति से किसानों को खाद दी जाती है खाद पाने के लिए किसान समिति के भरोसे पर बना रहता है। किसानों ने अपने खेत की जुताई कर रवी की फसल के बुवाई की तैयारी कर ली है। समिति में तैनात सचिव रामफल यादव ने बताया कि शनिवार को शाम एक ट्रक खाद आई हुई है। सोमवार को किसानों में खाद के वितरित की जाएगी। आटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज बिवांर। थाना ललपुरा के स्वासा बुजुर्ग गांव के रमेश ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुत्र दुर्गेश हाई स्कूल का छात्र होने से हर दिन की तरह कोचिंग पढ़ने के लिए 11 नवंबर को छानी गांव आया था। शाम 6:00 ...