हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- बिवांर, संवाददाता। सहकारी समिति में खाद वितरित किए जाने का कार्य शुरू कर देने पर किसानों ने हंगामा मचा दिया। जिसके बाद समिति के कर्मियों ने पुलिस बुलाई। पुलिस कर्मियों ने किसानों को लाइन से खड़ा कराकर खाद का वितरण शुरू कराया। सहकारी समिति से एक दर्जन गांवों के किसानों को खाद दी जाती है। खाद के लिए किसान समिति के भरोसे रहता है। किसानों ने खेत में खड़ी फसल की निजी नलकूप से सिंचाई किए जाने का कार्य कर लिया है। किसानों को फसल में छिड़काव के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। मगर किसानों को समय से खाद नहीं मिल पाती है। एक सप्ताह पहले एक ट्रक यूरिया खाद समिति में आ गई थी। जिसका वितरण शुरू किया गया। इस दौरान समिति के कर्मियों ने किसानों की पासबुक जमा कर सूची बनाकर खाद का वितरण शुरू कराया। देर से पहुंचे किसान भी खाद मांगने लगे। जिस पर...