आगरा, नवम्बर 8 -- क्षेत्र में रबी की फसल बुवाई के लिए डीएपी की बढ़ती मांग को लेकर लगातार सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की आवक हो रही है, लेकिन इसके बाद भी सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर गुरुवार को डीएपी खाद की पांच सौ बोरी भेजी गई है। सुबह से शाम तक डीएपी खाद लेने के लिए किसानों कतार में लगना पड़ रहा है। गेंहू,‌ आलू, सरसों की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है। गेंहू, सरसों की फसल की बुवाई के चलते खाद की किल्लत के कारण किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते है। क्षेत्रीय सहकारी समिति सचिव दिनेश कुमार, ओमकार सिंह ने कहा कि किसान परेशान ना हो खाद की कोई कमी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...