अमरोहा, फरवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पदाधिकारियों की मासिक पंचायत शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में हुई। तहसील अध्यक्ष निलाव त्यागी ने कहा कि सरकार ने बजट में किसान हितों की अनदेखी की है। गन्ना मूल्य बढ़ाया नहीं गया बल्कि एनपीके खाद के दाम बढ़ा दिए गए। वक्ताओं ने गन्ना मूल्य बढ़ाने, खाद के बढ़े दाम घटाने, छुट्टा पशुओं से फसलों की रक्षा करने आदि मांग उठाईं। इस दौरान कैलाश चंद्र त्यागी, प्रहलाद त्यागी, सर्वेंद्र यादव, राजवीर सिंह, अनुज यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...