हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन स्वदेशी ने जिला सूचना अधिकारी को शिकायती पत्र दिया। इसमें खाद वितरण में हो रही धांधली रोकने की मांग की। वहीं अधिक रेट लेकर खाद बेंचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा है कि एक दिसंबर को बिलग्राम में अफसरों ने आश्वासन दिया कि दो दिसंबर को खाद वितरण किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दो दिसंबर को बिलग्राम में तीन बजे शाम खाद उतारी गई, लेकिन अंगूठा लगने वाली मशीन न चलने से खाद नहीं मिली। 300 किसान इन्तजार करते रह गए। उन्होंने कहा कि जिले में निर्धारित रेट से 200 रुपये अधिक लेकर खाद दी जा रही है। इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है। अधिक दाम वसूलने वालों पर कार्रवाई न हुई तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...