प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- लालगंज। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में यूरिया खाद की कमी पर सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं में राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा नेता संजीव पटेल व प्रवीण यादव की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन के जरिए कहा कि धान की खेती के समय यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं। ऐसे में यूरिया की व्यवस्था करने में सरकार कुछ नहीं कर रही है। खाद न मिलने से किसानों की फसल प्रभावित हो रही है। सरकार से खाद की समस्या को जल्द खत्म करने की मांग की। ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम ने कार्यकर्ताओं को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रामधन यादव, रोशनलाल सरोज, अजय प्रताप यादव, विमल कुमार यादव, अभिषेक यादव, राजेश कुमार कोरी, अरविंद कुमार, शिव कुमार कनौजिया आदि...