बरेली, अक्टूबर 17 -- रबी की फसलों में प्रयोग होने वाली खाद पर्याप्त मात्रा में है। अगर कोई ब्लैकमेलिंग करता है तो उसके लिए कृषि विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। वहां ऑफिस टाइम में सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक 8126423416 नंबर पर शिकायत की जा सकती है। विभाग के अनुसार, विकास खंडों में सहकारी समितियों अन्य व निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर यूरिया 5,56,355 बैग डीएपी 98,800 बैग, एनपीके 2,01,200 बैग, एमओपी 36520 बैग, सिंगल सुपर फास्फेट 71,780 बैग उपलब्ध हैं। अगर कहीं उर्वरक संबंधी कोई शिकायत है तो कंट्रोल रूम पर शिकायतें करें। अब तक की विभागीय छापामार कार्रवाई 612 दुकानों पर की गई है। 123 उर्वरक नमूने भरे गए हैं और 28 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए। अनियमितताएं पाये जाने पर 32 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित और 22 विक्रेताओं के ल...