झांसी, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जूम मीटिंग के जरिए कई विभागों की समीक्षा की। इसमें खाद को फोकस पर रखा। खाद की शिकायतों को लेकर एआर को -ऑपरेटिव को फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक शाम को क्षेत्रवार सोसाइटी में खाद्य की उपलब्धता की सूचना तत्काल भेजें। जिस सोसाइटी में खाद ख़त्म हो रही है वहां पहुंचाना तय कर लें किसी भी कीमत पर खाद की कमी न हो। डीएम ने एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रेक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तगर्त फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के साथ ही विकसित उत्तर प्रदेश,धान खरीद, खाद वितरण, जनपद में मूंगफली खरीद की तैयारियों सहित अन्य बिंदुओं पर ज़ूम ऐप के माध्यम से समीक्षा की। जनपद के 46 विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पोर्टल के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन करके अधिक से अधिक संख्या में फीडब...