बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। बारिश के साथ ही यूरिया की मांग बढ़ते ही दुकानदार मुनाफे की जुगत में जुट गए हैं। इन पर नकेल कसने के लिए डीएओ की टीम ने सीमा से लगे रुपईडीहा में खाद की कई दुकानों पर छापेमारी की। स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर दो लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। दुकान बंदकर भागने वाले पांच दुकानदारों को नोटिस भेजी गई है। नेपाल सीमा से लगे रुपईडीहा के रताहिया, नवाबगंज क्षेत्र में खाद की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान स्टॉक मे अनियमितता एवं स्टाक वितरण रजिस्टर अद्यतन न किए जाने के कारण गुप्ता ट्रेडर्स रामपुर छगड़ाहवा, एवं महेंद्र पाल यादव उर्वरक विक्रेता नवाबगंज का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। छापेमारी की कार्रवाई होते ही चित्रांश खाद बीज भंडार देवरा चौराहा, खान ट्रेडर्स शंकरपुर, चिश्ती खाद भंडार शंकरपुर, दशमेश ट्रेडर्स रत...