फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। ओवररेटिंग और मिलावटी खाद की मिल रही शिकायतों पर कृषि विभाग द्वारा जारी चेकिंग अभियान में खाद विक्रेताओं की मनमानी खुल कर सामने आ रही है। जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार को सुल्तानपुर घोष व प्रेमनगर स्थित खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर उन्होंने दोनों खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि शनिवार को सुल्तानपुर घोष कस्बे के जय भारत खाद भंडार के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान में उर्वरकों के रेट लिस्ट गायब है। दुकान में कौन सी खाद की कितनी उपलब्धता है, यह भी बोर्ड में प्रदर्शित नहीं किया गया। अभिलेखों की जांच में मिली खामियों से आशंका है कि दुकानदार के द्वारा खाद खरीदने वाले किसानों को बिल या कैश मेमो भी नहीं दिए जाता है...