हरदोई, अप्रैल 30 -- बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सण्डीला कोथावां मार्ग पर स्थित किसान एग्रो सेन्टर का शटर तोड कर व लवकुश किराना स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने धावा बोला। इस दौरान एक जगह से नकदी उठा ले गए, जबकि दूसरी जगह से चोरों को भागना पड़ा। किसान एग्रो सेन्टर के संचालक रोशन लाल निवासी प्रतापपुर एक साल से कोथावां में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि ने बताया कि उन्हें चौकी प्रभारी द्वारा शटर टूटा होने दी जानकारी दी गई। जब दुकान में जाकर देखा तो नीचे वाले काउंटर से 15000 रुपये गायब थे।वही थोडी दूरी पर स्थित लवकुश मौर्य की परचून की थोक दुकान का सिर्फ ताला ही चोर तोड़ सके थे। इस बीच इसकी भनक प्राइवेट चौकीदार को हो गई। उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस आने पर वाहनों का सायरन सुनकर चोर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी कृष्ण बली ने बताया कि च...