बरेली, जनवरी 19 -- बिशारतगंज। कस्बे के पूर्वी फाटक के पास चाढ़पुर रोड पर स्थित तेजपाल साहू की किसान खाद भंडार की दुकान से चोर दिन दहाड़े सात हजार रुपए चुरा लिये। चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया। तेजपाल साहू ने बताया कि पहले चोर ने खाद का भाव किया और घर पर राय मशवरा की कहकर फोन पर बात करने लगे। वह बाहर दूसरे शटर की तरफ साफ सफाई करने लगे और चोर ने मौके का फायदा उठाकर उनके कैश बाक्स से सात हजार रूपयें निकाल लिये। उसका एक साथी सड़क पर खड़ा होकर रेकी करता रहा। चोर बाइक से आए थे। पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...