चंदौली, अगस्त 15 -- सकलडीहा। चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर भोजापुर के पास संचालित खाद बीज की दुकान पर मनमाने तरीके से ऊंचे दाम पर बिक्री करने की शिकायत पर गुरुवार को सकलडीहा तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने छापेमारी की। इस दौरान यूरिया के तय दाम से 150 रुपये अधिक दाम पर खाद बेची जा रही थी। वहीं डीएपी और अन्य खाद को भी महंगे दाम पर बेचा जा रहा था। किसानों की शिकायत पर पहुंचे तसहीलदार ने जांच के दौरान पाया कि खाद ऊंचे दाम पर दी जा रही है। खाद लेने गए वहां मौजूद किसानों और ग्रामीणों से भी बात की। इसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट एसडीएम कुंदन राज कपूर को भेज दी। इससे निजी खाद बीज की दुकान संचालकों में खलबली मची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...