सुल्तानपुर, अक्टूबर 28 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में डीएपी और यूरिया खाद की ओवर रेटिंग और काला बाजारी की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने सोमवार को क्षेत्र के अलीगंज बाजार सहित अन्य स्थानों पर मौजूद खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने खाद विक्रेताओं को हिदायत दी। एसडीएम सदर ने निरीक्षण के दौरान अलीगंज स्थित खाद की दुकानों में रेट लिस्ट, बिक्री रजिस्टर और स्टॉक का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसानों से निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने की किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि अगर किसी भी दुकानदार की ओर से ओवर रेटिंग करने की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई दुकानदार बार-बार ऐसा करता पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त...